बेगूसराय : बलिया आपसी विवाद को लेकर बलिया थाना में पदस्थापित दफादार मोहम्मद फैयाज आलम एवं तीन सहयोगियों के साथ बड़ी बलिया निवासी बसी आलम को अहले सुबह 6:00 बजे लाठी-डंडे से पीटकर बुरी तरह घायल कर दिया. जिसका इलाज बलिया पीएचसी में कराया गया. वहीं इस घटना को लेकर पीड़ित बसी आलम स्थानीय थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है.
पीड़ित ने बताया की बलिया थाना में पदस्थापित दफेदार फैयाज आलम ने तीन सहयोगियों के साथ रंगदारी की मांग कर रहे थे. जिसका विरोध करने पर सभी मिलकर मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया. वह घटना को देख पास के ही अंसार आलम ने बीच-बचाव करने आए तो उसे भी मार कर जख्मी कर दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जीवेश तरुण की रिपोर्ट