SULTANGANJ: भागलपुर सुलतानगंज के अजगैबीनाथ धाम में सावन के तीसरी सोमवारी के मौके पर बिहार के बेगूसराय के डीएम रोशन कुशवाहा पहुंचे ।
मारवाड़ी युवा मंच ने डीएम के पहुंचते ही मारवाड़ी युवा मंच के सदस्य सुनील रामुका ने भव्य स्वागत करते हुए अजगैबीनाथ मंदिर की धरोहर स्मृति चिन्ह भेट की । इस दौरान मारवाड़ी युवा मंच के सदस्य अमर रामुका, पवन केसान, राजेश रामुका, मनोज जादुका, सहित जिला एंव प्रखंड के तमाम अधिकारी मौजुद थे।
आपको बता दें कि सावन में अजगैबीनाथ धाम से बाबा धाम की यात्रा की जाती है। लाखों शिवभक्त बाबा को जलाभिषेक करने निकल पड़े है।
सावन की तीसरी सोमवारी को लेर देश भर से कांवरियां सुलतानगंज से जल भरकर बाबाधाम की 105 किलोमीटर की यात्रा तय करते हैंं। माना जाता है कि सावन के महीनें में पैदल यात्रा करने से बाबा प्रसन्न होते हैं।
सुलतानगंज से संतोष राज की रिपोर्ट