बेगूसराय : कोरोना के कहर से बचने के लिए जारी दिशा-निर्देश के बावजूद पहली सोमवारी के मौके पर तमाम शिवालय में लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. गृह मंत्रालय के निर्देश के आलोक में बिहार राज्य धार्मिक न्यास परिषद तथा डीएम के आदेश पर मंदिरों में भीड़-भाड़ तथा पूजा पर रोक लगाई गई है. लेकिन जिला मुख्यालय के काली स्थान, कर्पूरी स्थान समेत तमाम शिवालयों में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. भोले शंकर के प्रति लोगों की आस्था में कोरोना का भय पीछे छूट गया. लोगों ने बगैर मास्क लगाए ही भोले शंकर की पूजा अर्चना कर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा दी.
वहीं दूसरी ओर हरिगिरी धाम में गेट बंद रहने के कारण श्रद्धालुओं ने गेट के बाहर ही पूजा-अर्चना किया. काली स्थान स्थित शिवालय में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक करते हुए परिवार, समाज और देश के सुख समृद्धि की कामना के साथ-साथ भगवान भोले शंकर से कोरोना से बचाने की भी गुहार लगाई.
काली स्थान शिवालय में पूजा कर रही महिलाओं ने कहा कि कोरोना से बचना जरूरी है. लेकिन भोले शंकर की आराधना उससे अधिक जरूरी है, सावन भोले शंकर का प्रिय माह है और सावन की पहली सोमवारी को हम लोगों ने पूजा कर कामना किया है. भोले शंकर ही समाज और देश को कोरोना से बचाने सकते हैं. सत्य सनातन की रक्षा के लिए भोले शंकर जब हलाहल विष पीकर नीलकंठ कहला सकते हैं तो वही कोरोना से भी देश-दुनिया को बचाएंगे.
जीवेश तरुण की रिपोर्ट