जीवेश तरूण
बेगूसराय: भाकपा माले ने रविवार को अपने कार्यालय में सोशल डिस्टेंस के साथ दो दिवसीय उपवास सह विरोध प्रदर्शन आयोजित किया। पार्टी प्रवासी मजदूरों की घर वापसी की मांग कर रही है। पार्टी ने बीजेपी पर लॉक डाउन का मजाक बनाने का आरोप लगाया। पार्टी ने के घर वापसी की मांग करते हुए बिहार से बाहर फंसे प्रवासी मजदूरों के खाते में 10 हजार की राशि देने, मजदूरों को राशन देने, देशभर में मजदूरों पर दर्ज मुकदमों को वापस लेने, गिरफ्तार किए गए मजदूरों की रिहाई की मांग की है।
पार्टी ने सरकार पर आरोप लगाया कि बिहार से बाहर कई राज्यों में मजदूर घर जाने के लिए बाहर निकले हैं, जिन्हें प्रताड़ित किया गया है। घर भेजने के बदले उन पर लाठीचार्ज की गई है। दूसरी तरफ बिहार सरकार ने कहा कि जहां मजदूर फंसे हैं। वहीं, राशन देंगे लेकिन मजदूरों को इसका कोई लाभ मिल नहीं रहा है। विरोध प्रदर्शन व उपवास पर बैठे कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार सभी लोगों के राशन और खाने-पीने की व्यवस्था करें। आम लोग लॉक डॉउन का पालन कर रहे हैं लेकिन भाजपा और सरकार से जुड़े लोग ही लॉक डाउन का पालन नहीं कर रहे हैं। उन पर भी कार्रवाई की जाए। इस दौरान उपवास पर बैठे लोगों ने गीत गाकर सरकार का विरोध किया।