बेगूसराय : जिले के छौराही प्रखंड के बेंगा गांव निवासी राजकुमार रमन के खेत में बुधवार की देर रात असामाजिक तत्वों ने कटे हुए गेहूं को खेत में जमा कर आग लगा दिया. इत्तेफाक से गांव के ही एक ट्रैक्टर चालक पड़ोस के गांव हरे रामपुर से आ रहा था. जिन्होंने देखा और शोर मचाया. शोर सुनकर ग्रामीणों का हुजूम खेत में पहुंचा और एक बहुत बड़ी घटना होने से बचाया गया. ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया. इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस और राहत बचाव कर्मी मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया.

जीवेश तरुण की रिपोर्ट