बेगूसराय : जिले में आज स्नान करने के दौरान एक छात्रा की डूबकर मौत हो गई. घटना मंझौल थाना क्षेत्र के हर साई चौक के समीप की है. मृतक छात्रा की पहचान मंझौल निवासी प्रमोद सदा की 16 वर्षीय पुत्री सकीना के रूप में की गई है. बताया जाता है कि मृतक सकीना कुमारी पोखर में स्नान कर रही थी उसी दौरान अचानक पैर फिसलने से गहरे पानी में चली गई और वह डूब गई.
स्थानीय लोगों ने किसी तरह डूबते हुए देखा था. किसी तरह बचाने की कोशिश की लेकिन तब तक में छात्रा डूब चुकी थी. फिलहाल शव को मंझौल थाने की पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
जीवेश तरुण की रिपोर्ट