बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय से बड़ी खबर आ रही है जहां गंगा स्नान करने के दौरान दो युवक की डूबकर दर्दनाक मौत हो गई है. घटना मटिहानी थाना क्षेत्र के खोरामपुर घाट की है. मृतक युवक की पहचान संजय साह का आठ वर्षीय पुत्र गोलू एवं नागों साह का 12 वर्षीय पुत्र छोटु कुमार के रूप मैं की गई है.
मिली जानकारी के अनुसार अपने चाचा के साथ गंगा स्नान करने गया था. स्नान करने के क्रम में दोनो अधिक पानी में चला गया जिससे दोनों युवक डूब गए. बताया जाता है कि अपने चाचा के साथ गंगा स्नान करने गया था. गोलू एवं छोटू दोनों साथी खोरामपुर घाट पर गंगा स्नान कर रहा था उसी दरमियां अचानक दोनों का पैर फिसल गया जिससे वह दोनों गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा. वहां पर मौजूद कुछ लोग ने देखा दोनों युवक को डूबते हुए और जोर-जोर से चिल्लाना शुरू किया तब तक वह दोनों डूब गए थे.

सूचना मिलते ही मटिहानी थाना की पुलिस और सीओ मटिहानी घटनास्थल पर पहुंच स्थानीय लोगों के सहयोग से शव की खोज प्रारंभ कर दिया है. साथ ही एसडीआरएफ को भी सूचना दिया गया है. एसडीआरएफ की टीम ने शव की खोजना प्रारंभ कर दिया है. इस घटना के बाद दोनों परिजनों में कोहराम मच गया.
जीवेश तरुण की रिपोर्ट