PATNA: शराबबंदी वाले बिहार में लाल पानी की तस्करी का खेल जारी है। कभी रेल मार्ग से तो कभी सड़क मार्ग से तस्कर अबैध शराब की तस्करी कर बिहार की राजधानी ही नहीं बल्कि सूबे बिहार के कई जिलों में काला खेल खेल रहे हैं।
पटना जिलों सहित राजधानी में तस्करी करने वालों पर पुलिस की पैनी नजर है। इस वक्त इसी मामले से जुड़ी खबर पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र की हैं जहां अनिसाबाद गोलबंर पर वाहन चेकिंग लगाया गया। गुप्त सूचना के आधार पर सघन वाहन चेंकिंग लगाया गया।
चेकिंग के दौरान एक पिक वैन से विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद की गई है। इस दौरान पिक अप वैन का ड्राईवर भागने की कोशिस करने लगा तभी पहले से तैनात पुलिस ने पिक अप वैन के चालक को पकड़ लिया।
पूरे मामले की जांच की जा रही है। पिक अप वैन के मालिक के साथ साथ लाल पानी का अवैध धंधा करने वाले तस्करों तक पुलिस पहुंचने के लिए अनुसंधान कर रही है।
पटना से क्राईम रिपोर्ट अन्नू प्रकाश की रिपोर्ट