पटना : बिहार में लगातार अपराध बढ़ता ही जा रहा है. आए दिन अपराधी घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो जाता है. वहीं राजधानी पटना की बात करें तो पटना में भी दिनदहाड़े लोगों की हत्या कर दी जाती है, लूटपाट की जाती है. वहीं जिस तरह से जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले किए जा रहें हैं. खासकर बिहारियों को टारगेट किया जा रहा है. वहीं 21 अक्टूबर को बिहार विधानसभा का 100 वर्ष पूरा होने वाला है जिसको लेकर 20 अक्टूबर को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पटना आ रहें हैं. कोई दुर्घटना न हो जाए इनसब को देखते हुए पटना की पुलिस प्रशासन सख्त हो गई है. पुलिस ने आधी रात को कड़ी चेकिंग अभियान चलाया गया है.
आपको बता दें कि पटना के कई होटलों में पुलिस की गहन जांच जारी है. होटल के कमरों की चेकिंग की गई बैग सहित कई सामान जांच किया जा रहा है. वहीं रूम में ठहरे व्यक्ति से पूछताछ की गई है. उनके कमरे में जो भी मौजूद व्यक्ति के सारे समान और तमाम चीजों की जांच की जा रही है. सुरक्षा के बीच होटल के मालिक से भी पूछताछ की गई. कोई संदिग्ध व्यक्ति तो नहीं ठहरा है.
राष्ट्रपति के आगमन से ठीक पहले पुलिस की गहन जाँच जारी है. सुरक्षा के मद्देनजर देखते हुए पटना के कोतवाली थाने के नेतृत्व और बुद्धा कॉलोनी थाने के नेतृत्व में किया गया. पटना की सुरक्षा पूरी तरीके से कड़ी कर दी गई क्योंकि 20 तारीख को राष्ट्रपति का आगमन है और इसको देखते हुए पटना के हर चौक चौराहे पर पुलिस की तैनाती कर दी गई. ट्राफिक व्यवस्था की बात करें तो पूरी तरीके से बदला-बदला रूट रहेगा.
संजय कुमार की रिपोर्ट