PATNA: बिहार भाजपा की कमान अब सम्राट चौधरी के हाथ में है। दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से नवनियुक्त बिहार प्रदेश भाजपा नेता सम्राट चौधरी बिहार की राजनीति में नई पारी खेलेंगे। महगठबंधन के खिलाफ लड़ाई की रणनीति क्या और कैसे होगी यह तय होगा। ऐसे में बिहार भाजपा के अंदर नई उमंग और उत्साह चरम पर है।
बिहार भाजपा की कमान मिलने के बाद पहली बार कल यानी 27 मार्च को दिल्ली से पटना आएंगे। उनके आने वाले रास्ते अभी से अभिनंदन के लिए तैयार है। पटना पूरी तरह पोस्टर बैनर से पटा है। आपको बता दें कि भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के बनाए जाने के बाद सम्राट चौधरी को लेकर 27 मार्च को अभिनंदन समारोह कार्यक्रम रखा गया है।
ऐसे में पार्टी दफ्तर में उनके लिए स्वागत की तैयारी पूरी कर ली गई है। पटना के एयरपोर्ट से लेकर पार्टी दफ्तर तक पोस्टरों से पाट दिया गया है। सम्राट चौधरी अभी दिल्ली में है और जेपी नड्डा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष है , उनसे उन्होंने औपचारिक मुलाकात की है। उन्हें अध्यक्ष प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के बाद भाजपा में खुशी की लहर है। पटना में अलग अलग जगहों पर मंच भी बनाए गए हैं। उनके स्वागत के लिए कल ढोल नगाड़ों की आवाज पटना की सड़कों पर सुनाई देने वाली है। ऐसे में जगह-जगह पर अभिनंदन समारोह के लिए पोस्टर लगाए गए हैं। सम्राट चौधरी को लेकर और जगह जगह पर पोस्टर लगाकर उनका अभिवादन किया जा रहा है।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट