कटिहार : जिले में एक शख्स को शादी का मंसूबा बेहद भारी पड़ा और अब वह हवालात की हवा खा रहा है. मामला हरिशंकर स्कूल स्थित सर्वमंगला मंदिर के समीप का है जहां घंटो फैमली ड्रामी देखने को मिला. दरअसल, जिस शक्स की लोग पिटाई कर रहे हैं उसका नाम अरुण शाह है. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर इसका गुनाह क्या है. तो आईए हम आपको पूरा माजरा तफसील से बताते हैं.
लोगों से घिरे अरुण शाह पर आरोप है कि पत्नी गुड्डी के रहते ही जनाब को दूसरी शादी का सुरुर चढ़ा. बताया जाता है कि इन्हें नीलम नाम की एक लड़की से प्यार हो गया. दोनों एक दूसके के करीब आए और फिर मामला शादी तक जा पहुंचा. बुधवार को अरुण नीलम के साथ साथ फेरे लेने ही वाला था कि मामले की भनक उसकी पत्नी गुड्डी को लग गई. फिर क्या था, गुड्डी के घर वाले पुलिस के साथ मौके पर जा पहुंचे.
अरुण पर बीवी से साथ धोखाधड़ी का आरोप लगा जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और थाने ले गई. इस पूरे मामले पर अरुण का कहना है कि गुड्डी उसके बच्चों का ख्याल नहीं रखती थी जिस कारण बच्चों की परवरिश के लिए उसने बकायदा नीलम से ब्याह रचाना चाहा. वहीं इस पूरे मसले पर जिस लड़की से अरुण शादी करने जा रहा था उस नीलम का कहना है कि अरूण ने अपने शादी-शुदा होने का बात उसे कभी नहीं बतायी. जाहिर है मामला मियां, बीवी और वो का है. जिसमें अब पुलिस की भी इंट्री हो चुकी है. अरुष की ख्वाहिश नीलम ब्याह ससुराल ले जाने की थी, लेकिन अब वह खुद सरकारी ससुराल जा पहुंचा है.
सोनू चौधरी की रिपोर्ट