द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव आज पटना से गोपालगंज के लिए रवाना हुए. तेजस्वी यादव राबड़ी आवास पर पूर्व विधान परिषद सदस्य कॉमरेड बलराम सिंह यादव के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की. उन्होंने कहा कि मैं ईश्वर से प्रार्थना है दिवंगत आत्मा को चरणों में स्थान दे एवं परिजनों को दुःख सहने की शक्ति दे.
वहीं गोपालगंज जाने के क्रम में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का भव्य स्वागत हुआ. उन्होंने कहा कि जनता का यह प्यार, जनता से इतना सम्मान केवल तेजस्वी को ही मिलता है. पार्टी के संस्थापक सदस्य स्वर्गीय रघुवंश बाबू के सुपुत्र सत्यप्रकाश सिंह ने तेजस्वी से मिल कर रघुवंश बाबू की प्रथम पुण्यतिथि (13 सितंबर) को आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में सम्मिलित का आमंत्रण दिया.
दिल्ली के बाद सुपौल जिले के जदिया थाना क्षेत्र के कोरियापट्टी स्थित वह पैतृक घर आए थे. डॉक्टरों ने उनकी सेहत में सुधार होने के बाद परिजनों को फेफड़ा बदलने की सलाह दी थी. बुधवार की रात करीब 9:45 बजे अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी जिसके बाद परिजन उन्हें लेकर त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे. यहां 10 बजकर पांच मिनट पर उन्होंने अंतिम सांस ली.
वहीं पटना से निकलते समय तेजस्वी मीडिया से रूबरू हुए. उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार व बिहार सरकार पर निशाना साधा. तेजस्वी ने कहा कि राजद के पूर्व नेता जगदानंद सिंह निधन एक साल पहले हुआ था. उन्होंने कहा कि जब जगदानंद सिंह जिंदा थे तब ही नीतीश कुमार को पत्र लिखकर कहा था कि मुझे मरने के बाद मेरे नाम का एक प्रतिमा जरूर बनवा दिजिएगा. लेकिन उनकी चाह अभी तक कुर्सी कुमार नहीं कर पाए हैं. तेजस्वी ने आगे कहा कि मुझे सीएम नीतीश कुमार से जल्द से जल्द मांग है कि वह स्व. रामविलास पासवान और स्व. रघुवंश प्रसाद सिंह की राजधानी पटना में प्रतिमा लगाएं.
वहीं आगे उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर बिहार सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि बिहार का किसान सरकारी बेपरवाही, भ्रष्टाचार, निम्नतम आय, खाद यूरिया की कमी-कालाबाज़ारी और बाढ़-सुखाड़ में सरकारी अनदेखी की चौतरफा मार सह रहा है. वहीं जातीय जनगणना को लेकर मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि जातिगत जनगणना के मुद्दे पर गेंद अभी केंद्र सरकार के पाले में है, केंद्र के निर्णय की प्रतीक्षा है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट