द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में शराबबंदी कानून को सफल बनाने के लिए बिहार पुलिस मुख्यालय की ओर से होली को लेकर आज यानी पांच मार्च से विशेष अभियान चलाया जाएगा. बिहार डीजीपी संजीव कुमार सिंघल ने इस मामले को लेकर आदेश जारी किया. इस विशेष अभियान को लेकर एंटी लिकर टास्क फोर्स का गठन किया गया. डीजीपी ने कहा कि इस टास्क फोर्स का गठन पहले ही किया गया था. लेकिन इसको फिर से नवीनीकरण किया गया है और पहले से संख्या बढ़ भी बढ़ाए गए हैं. साथ ही साथ सशक्त बल का गठन किया गया जो प्रभावी हो.
डीजीपी ने कहा कि एंटी लिकर टास्क फोर्स का काम अपने-अपने इलाकों में जाकर जांच करना है. जो शराबबंदी के खिलाफ धंधे कर रहे हैं, उनके ऊपर शिकंजा कसना है, उन पर कार्रवाई करनी है. वहीं पहले से जिन व्यक्तियों के ऊपर शराबबंदी कानून को लेकर मामला दर्ज है, उनको भी एंटी लिकर टास्क फोर्स के द्वारा गिरफ्तार किया जाएगा.
वहीं राज्य पुलिस मुख्यालय ने वांटेड अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए स्पेशल दल वज्र का गठन किया है. जिसमें 13 कंपनी और 47 प्लाटून है. इस दल का गठन ऑपरेशन वज्र के अंतर्गत किया गया है. इस दल का काम मोस्टवांटेड अभियुक्तों की गिरफ्तारी करना. इन मोस्ट वांटेड अभियुक्तों में हत्या, बलात्कार, मारपीट, महिला उत्पीड़न और अनुसूचित जाति/जनजाति के आरोपी पर पुलिस कार्रवाई कर जेल भेजेगी.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट