द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार के बक्सर से एक अजीबो-गरीब खबर सामने आयी है. देश के साथ-साथ बिहार कोरोना जैसी महामारी से जुझ रहा है. इसी बीच बक्सर के क्वारंटाइन सेंटर पर अव्यस्था की शिकायत पर बीडीओ साहब भड़क गए. अपने तुगलकी फरमान में मीडिया कर्मियों का हाथ पैर तोड़ने की धमकी दे डाली. अधिकारी का रौब झाड़ते वीडियो वायरल हुआ.
एक तरफ जहां पूरा देश कोरोना के संकट से गुजर रहा है तो सरकार और समाजसेवी लोगों की मदद पहुंचाने के लिए दिन रात एक किए हुए हैं. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो सरकार के सपनों को पलीता लगाने पर तुले हुए हैं. जी हां ऐसा ही एक तुगलकी फरमान का वायरल वीडियो सामने आया है. जिसमें बिहार सरकार के केसठ प्रखंड के बीडीओ साहब क्वारंटाइन प्रवासियों को समस्याओं की शिकायत सुनाने पर अपना रौब सुना रहे है.
जी हां हम बात कर रहे हैं बक्सर जिले के केसठ प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभात रंजन की. प्रखंड विकास पदाधिकारी का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें अपनी समस्याओं को रख रहे क्वारंटाइन सेंटर में मौजूद लोगों पर वो अपना रौब झाड़ते नजर आ रहे हैं. बताया जाता है कि वीडियो साहब को कोरेनटाइन सेंटर का मुआयना करने गए थे तभी वहां मौजूद क्वॉरेंटाइन लोगों ने अपनी समस्याएं बताना शुरू किया. लोगों की समस्याएं सुनकर वीडियो साहब भड़क गए और कहने लगे कि जब ऊपर से आपूर्ति ही नहीं है तो मैं कंप्लेन किसे करूंगा.
क्वारंटाइन सेंटर पर समस्याओं से जूझ रहे जब लोगों ने इस बाबत मीडिया को बुलाने की बात की तो वीडियो साहब का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया, उन्होंने कह दिया कि मीडिया को क्वॉरेंटाइन सेंटर में आने की इजाजत नहीं है और अगर मीडिया यहां आ जाती है तो वह उनका हाथ पैर तोड़ देंगे . इतना ही नहीं किसी भी कीमत पर वह मीडिया को घुसने नहीं देंगे और लाठी डंडे से मार कर उन्हें भगा देंगे. दरअसल, अपनी समस्याओं का निदान होता नहीं देख सेंटर में मौजूद लोगों ने कहा कि अगर हमें सुविधा नहीं मिलती है तो हम मीडिया को बुलाकर इसकी जानकारी देंगे.
इस तस्वीर के सामने आने के बाद अब सवाल यह खड़ा होता है कि क्वारंटाइन सेंटरों में को व्यवस्था को लेकर एक तरफ जहां विपक्ष सरकार को लगातार गिर रहा है. वहीं दूसरी तरफ सरकार के तरफ से सब कुछ ठीक-ठाक होने का दावा किया जा रहा है. लेकिन सरकार के अधिकारी ही जब सुविधाओं का रोना रोने लगे और अपने विभागीय कमियों की गुस्सा आम लोगों पर उतारने लगे तो फिर इसे क्या कहा जा सकता है.
मामला संज्ञान में आने के बाद बक्सर डीएम अमन समीर ने दोषी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की बात कही है. लेकिन सवाल यह है कि अपनी कमियों को छुपाने के लिए मीडिया का हाथ पैर तोड़ने की बात कहने वाले इस अधिकारी के खिलाफ क्या कुछ कार्रवाई होगी यह भी देखना होगा.
बहरहाल, मामले को तूल पकड़ता देख केसठ प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभात रंजन ने अपना एक बयान जारी करके सफाई दी है और कहा है कि कुछ लोगों द्वारा मुझे अभद्र भाषा बोला गया. जिसके कारण मैं काफी नर्वस हो गया था और इसी वजह से मीडिया बंधुओं के बारे अनाप-शनाप बोल गया. मेरी मनसा मीडिया भाइयों को ऐसा बोलने की कतई नहीं थी.