द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में शराबबंदी लागू है. बावजूद इसके बीडीओ साहब को कोई फर्क नहीं पड़ता. उन्हें तो पीनी थी, सो उन्होंने पी ली. ताजा मामला उजागर हुआ है बिहार के दरभंगा से. जहां लॉकडाउन के बावजूद बीडीओ साहब को पुलिस ने शराब के नशे में अरेस्ट किया है.
दरअसल, बीडीओ अपने सरकारी आवास पर ही शराब की महफिल जमाए हुए थे. इस दौरान पुलिस ने की यह कार्रवाई की है और उनको अरेस्ट कर लिया. अरेस्अट बीडीओ का नाम अखिलेश्वर प्रसाद सिंह है जो कुशेश्वर प्रखंड में तैनात हैं. बीडीओ की गिरफ्तारी की पुष्टि एसएसपी बाबू राम ने कर दी है.
एक तरफ देश लॉक डाउन जैसी स्थिति के कारण घरों में कैद हैं और इधर अफसर अपनी मौज काटने में लगे हैं. जब अफसर ही ऐसी हरकत कर देंगे तो जनता किसके पास जाएगी. बीडीओ ने शराबबंदी कानून की धज्जियां उड़ाकर रख दी है. सवाल उठ रहा है कि जब बिहार में शराबबंदी है तो बीडीओ साहब के पास कैसे शराब पहुंचा. हालांकि इस बात का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है कि उन्होंने शराब कहां से खरीदी थी. फिलहाल पुलिस उनसे पूछताछ करने में जुटी हुई है.