छपरा : सारण स्थानीय निकाय के निवर्तमान बिहार विधान पार्षद इंजीनियर सच्चिदानंद राय ने पंचायतों के विकास को लेकर बड़ी बात कह दी है. उन्होंने कहा कि अब बीडीओ और डीडीसी राज नहीं, पंचायती राज से पंचायतों का विकास होगा. सच्चिदानंद राय ने कहा कि वार्ड सदस्यों की जिम्मेवारी बढ़ेगी. मुखिया और वार्ड के कैबिनेट से पंचायत में विकास कार्य होगा. अब बीडीओ और डीडीसी के जगह प्रखंड और जिलास्तर पर पंचायती राज के पदाधिकारी योजनाओं की मॉनिटरिंग करेंगे. अब बिहार में पंचायती राज व्यवस्था बदलेगा.
सच्चिदानंद राय ने सम्मान योजना के तहत बनियापुर के कमता भट्ठी और इसुआपुर के निपनिया पंचायत में नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को सम्मानित किया. साथ ही नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को संबोधित किया. उन्हें बेहतर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया. उन्होंने बताया कि अबतक पंचायत की व्यवस्था बीडीओ और डीडीसी का हस्तक्षेप से विकास कार्यो पर बुरा असर पड़ रहा था. पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने इसमें बड़ा बदलाव किया है. इसके लिए जिला और प्रखंड स्तर पर पंचायती राज पदाधिकारी की नियुक्ति होगी. अब पंचायती राज के मामलों में बीडीओ और डीडीसी का हस्तक्षेप खत्म होगा. पंचायत का विकास अब पंचायत सरकार भवन से चलेगा.
उन्होंने कहा कि पंचायत के हर घर नल जल पहुंचना और प्रत्येक घर से कचरा प्रबंधन वार्ड सदस्य करेंगे. इसके लिए सफाईकर्मी की नियुक्ति होगी. पंचायत को स्वच्छ पंचायत और निर्मल बनाने राज्य सरकार कृत संकल्पित है. उन्होंने बताया कि प्रत्येक वार्ड में 10 सोलर स्ट्रीट लाइट लगेंगे. साथ ही इन लाइट पोस्ट पर कैमरा भी लगाया जाएगा, जिससे हर गतिविधि पर सरकार की नजर रहेगी. वार्ड सदस्यों की जिम्मेवारी बढ़ेगी तो उन्हें रोजगार भी मिलेगा. जिससे वार्ड सदस्य अपने वार्ड में बेहतर कार्य कर सकेंगे. राय ने कहा कि पंचायत को हाईटेक बनाने में पंचायत प्रतिनिधियों का अहम रोल है. उन्होंने इस मौके पर कई वार्ड सदस्यों को सम्मानित भी किया.