छपरा : जिले के प्रखंड प्रमुख के आमंत्रण पर कार्यालय उद्घाटन में नहीं पहुंची. बीडीओ को पंचायत समिति सदस्यों ने बंधक बनाया. बीडीओ पर पंचायत समिति सदस्यों का उपेक्षा और गाल-गलौज का आरोप लगाया. बीडीओ ने भी दुर्व्यवहार का आरोप लगाया. शनिवार की देर शाम तक इसुआपुर की बीडीओ नीलिमा सहाय बंधक रही.

इसुआपुर प्रखंड प्रमुख के दूसरी बार निर्वाचित मितेन्द्र राय के कार्यालय का आज शुभारम्भ था. इस दौरान बीडीओ नीलिमा सहाय उक्त मौके पर नहीं पहुंची. जिससे पंचायत समिति सदस्य उग्र हो गए और बीडीओ को उनके कार्यालय में ही बंधक बना लिया. घटना की सूचना पाकर आलाधिकारियों के साथ पुलिस पहुंची और लोगों को समझा बुझा कर शांत किया.
