मुंबई : अंडर-19 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की ऑल इंडिया जूनियर सिलेक्शन कमेटी ने रविवार शाम 17 सदस्य टीम घोषित कर दी. इस बार टीम की कमान दिल्ली के खिलाड़ी यश धुल को सौंपी गई है, जबकि एसके रशीद को उप कप्तान बनाया गया है.
इस विश्व कप का आयोजन आगामी 14 जनवरी से पांच फरवरी तक किया जाएगा. विश्व कप का यह 14वां संस्करण है, जिसमें 16 टीमें हिस्सा लेकर खिताब जीतने की कोशिश करेंगी. अब तक भारतीय टीम चार बार अंडर-19 विश्व कप का खिताब जीत चुकी है और इस बार भी वह इस टूर्नामेंट की प्रबल दावेदार है.
अंडर-19 विश्व कप के लिए भारतीय टीम
यश धुल (कप्तान), एसके रशीद (उपकप्तान), हरनूर सिंह, अंगक्रिश रघुवंशी, निशांत सिंधु, सिद्धार्थ यादव, अनीश्वर गौतम, दिनेश बाना, आराध्या यादव (विकेटकीपर), राज अंगद बाव, मानव पारखी, कौशल तांबे, आरएस हैंगरगेकर, वासु वत्सो, विक्की ओस्तवाल, रवि कुमार और गर्व सांगवान.
स्टैंडबाय खिलाड़ी
रिषित रेड्डी, उदय सहारन, अंश गोसाई, अमृत राज उपाध्याय और पीएम सिंह राठौर
चार बार खिताब जीत चुकी है भारतीय टीम
भारतीय टीम ने साल 2000, 2008, 2012 और 2018 में अंडर-19 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था. इसके अलावा टीम साल 2016 और 2020 में इस टूर्नामेंट की उप विजेता रही. देखना दिलचस्प रहेगा कि इस बार यश धुल की कप्तानी में टीम कैसा प्रदर्शन करेगी. वैसे पिछले कई टूर्नामेंट में खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है, जिससे यह उम्मीद है कि इस बार टीम विश्व कप जीत सकती है.