PATNA : बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत होते के ही शराबबंदी पर सवाल उठना शुरू हो गया था. इतना ही नहीं छपरा में जहरीली शराब से कई लोगो की मौत हो जाने के बाद से ही सियासत का माहौल गर्म है. सभी पार्टियों के बीच वार-पलटवार का सिलसिला जारी है. इस बीच बड़ी खबर राजधानी पटना से है जहां भारी मात्रा में देशी शराब को नष्ट किया गया है. बता दें कि, मामला फुलवारीशरीफ के हिंदुनि मुसहरी का है.
दरअसल, पुलिस को देशी शराब को लेकर गुप्त सूचना मिली थी. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छापेमारी के दौरान सैकड़ों लीटर देशी शराब को जब्त कर उसे नष्ट कर दिया. बता दें कि, कल भी फुलवारीशरीफ के कुरकुरी पंचायत के 3 मुसहरी में देशी शराब को पुलिस द्वारा नष्ट किया गया था. हालांकि, शराब को बनाने वाले मौके से फरार हो गए थे. जिसके कारण उनकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी.
यह भी बता दें कि, शराबकांड को लेकर BJP मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ हो गई है और लगातार उनसे इस्तीफे की मांग पर अड़ गई है. वहीं, दूसरी तरफ शराबकांड के बाद से पुलिस ने भी सख्ती दिखाना शुरू कर दिया. पुलिस के द्वारा कई छापेमारी अभियान में रफ्तार ला दी गई है. पुलिस लगातार कई इलाकों में जाकर छापेमारी कर रही है. इसी क्रम में आज फिर देशी शराब को नष्ट किया गया है.
पटना से रजत राज की रिपोर्ट