मुंबई : बिग बॉस-14 में बुधवार का दिन राखी सावंत के ड्रामा के साथ हुआ. उन्होंने अभिनव शुक्ला के लिए अपना लगाव जाहिर किया. एजाज खान और रुबीना के बीच इमेज को लेकर बहस होती है. इस दौरान अर्शी खान बीच में आ जाती हैं और कुर्सी तोड़ देती हैं. बिग बॉस उन्हें नियम उल्लंघन के लिए कैप्टेंसी टास्क से बाहर कर देते हैं.
राखी सावंत गार्डन एरिया में अभिनव और सोनाली फोगाट के साथ बैठी होती हैं. बातचीत के बीच वे उन्हें अपनी शादी और पति रितेश के बारे में बताती हैं. बिग बॉस राखी का हाल-चाल जानने के लिए उन्हें कन्फेशन रूम बुलाते हैं. इस दौरान राखी उनसे अभिनव शुक्ला के लिए अपना प्यार और लगाव जाहिर करती हैं. वे कहती हैं अगली बार कोई भी डांस परफॉर्मेंस की बारी आए तो अभिनव के साथ ही उनकी पेयरिंग करें.
रुबीना-अभिनव के बीच जारी रहा रूठना-मनाना
रुबीना अभिनव के बीच नोंक-झोंक जारी रहती है. रुबीना अभिनव से कहती हैं कि उन्हें अभिनव की इमोशनल सपोर्ट मांगती हैं. वहीं अभिनव भी रुबीना को कहते हैं कि वो अपना इगो बीच में ला रही है. अंत में अभिनव दोबारा रुबीना को मनाते हैं. उनका यह रूठना-मनाना चलता रहता है.
निक्की ने राखी का बेड साफ करने से किया मना
विकास गुप्ता निक्की से कहते हैं कि राखी का बेड साफ कर दे, ये तुम्हारी ड्यूटी है. इसपर निक्की पलटकर जवाब देती हैं कि मैं उनका बेड साफ नहीं करूंगी. मेरी च्वॉइस है. इस बात पर एजाज सभी से डिस्कस करते हैं और सभी निक्की को समझाने लगते हैं.
रुबीना-एजाज में ‘इमेज’ को लेकर हुई बहस
रुबीना और एजाज में इमेज को लेकर बहस होती है. इस बहस में रुबीना काफी बार अंग्रेजी भाषा का उल्लंघन करती हैं. इसपर अर्शी खान रुबीना को चुनौती देते हुए कहती हैं कि अगर ये एक और शब्द अंग्रेजी में कहेंगी तो वे कुर्सी तोड़ देंगी. रुबीना अंग्रेजी भाषा में बात करना जारी रखती हैं और अर्शी कुर्सी तोड़ देती हैं. अर्शी की इस हरकत पर सोनाली फोगाट को छोड़कर बाकी सभी अर्शी के खिलाफ खड़े दिखाई देते हैं. राहुल वैद्य भी कहते हैं कि अर्शी को कुर्सी नहीं तोड़ना चाहिए था.
कैप्टेंसी टास्क से बाहर हुईं अर्शी खान
बिग बॉस सभी को बुलाते हैं और घर के नियम उल्लंघन ना किए जाने को लेकर फिर एक बार समझाते हैं. बिग बॉस रुबीना समेत बाकी सभी को अंग्रेजी भाषा का इस्तेमाल नहीं करने को कहते हैं. इसी के साथ वे अर्शी से कहते हैं कि उन्हें बिग बॉस की संपत्तिो का नुकसान करने का कोई अधिकार नहीं था. इसलिए अर्शी को सजा के तौर पर कैप्टेंसी टास्क से बाहर कर दिया जाता है.
शुरू हुआ कैप्टेंसी टास्क
घरवालों के बीच कैप्टेंसी टास्क शुरू होता है. राहुल वैद्य, अभिनव शुक्ला, रुबीना दिलैक, अली गोनी, जैस्मिन भसीन और निक्की तंबोली एक ग्रुप में खेलते हैं. वहीं एजाज खान, सोनाली फोगाट, विकास गुप्ता और राखी सावंत एक टीम में हैं. इस गेम में अली गोनी और निक्की तंबोली के बीच गलतफहमी हो जाती है. कल पता चलेगा गेम में आगे और क्या होगा.