बोकारो : जिला में एक गांव के एक टोला में लॉकडाउन को लेकर ग्रामीणों द्वारा लगाए गए बांस के बैरियर को हटाने के विवाद में एक बुजुर्ग की हत्या कर दी गई. जानकारी के अनुसार बोकारो जिला के पेटरवार थाना क्षेत्र अंतर्गत खेतको के दोमुहानी टोला में लॉकडाउन को लेकर ग्रामीणों द्वारा गांव घुसने वाला सड़क पर बांस और झाड़ियों द्वारा बैरियर बनाया गया था. लेकिन आरोपी सतार साई द्वारा ट्रैक्टर से ईंट लेकर जबरदस्ती बांस बल्ली को हटाते हुए ईंट लदा ट्रैक्टर को जबरन गांव में घुसा दिया गया.
इसी बात को लेकर मृतक अलीमुद्दीन ने विरोध जताया तो कहा सुनी होने लगी. देखते-देखते बात इतनी बढ़ गई कि दोनों ओर से जमकर मारपीट होने लगी मारपीट के दौरान अलीमुदिन जख्मी हो गया और उसे कुंआ में धकेल दिया. जिससे उसकी मौत कुंआ में ही गई. इस मारपीट में मृतक के चार बेटे भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिसको इलाज के लिए पुलिस अस्पताल भेज दी है.
घटना की सूचना मिलते ही जरीडीह सर्किल इस्पेक्टर मो. रुस्तम व पेटरवार थाना प्रभारी विपिन कुमार दलबल घटनास्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लिया तथा घटना की जानकारी ली. कागजी प्रक्रिया पूरा कर शव को पोस्टमार्टम करने के लिए भेज दिया. पुलिस आरोपी के धर पकड़ के लिए आरोपी के घर व अगल बगल छापेमारी की लेकिन कोई नहीं मिला आरोपी फरार बताये जा रहे हैं.
राकेश शर्मा की रिपोर्ट