लॉक डाउन की वजह से गरीबों में खाने की समस्या को दूर करने के लिए कई सामाजिक संगठनों के द्वारा गरीबों में राशन का वितरण किया जा रहा है। जमुई जिला के बटिया में लालू बरनवाल की अध्यक्षता में बरनवाल सेवा संघ द्वारा चार सौ गरीबों को राशन वितरण किया गया। वितरण समान में चावल,नमक,दाल,बिस्किट,सर्फ,आलू दिया गया। राशन वितरण करते समय झाझा एसडीपीओ भास्कर रंजन ने लोगों को निर्देश दिये आप लोग सोशल डिस्टेंस का पालन करें।

वर्णवाल सेवा संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सोनो थाना प्रभारी राजेश कुमार,ओंकार बरनवाल,विनोद वर्णवाल,आशीष जी,गोपाल जी,ललन जी राजेंद्र जी गुड्डू जी राजेश जी,बलभद्र बरनवाल,रंजीत जी,विकास जी मौजूद रहे.

नंदन निराला की रिपोर्ट