बरबीघा (शेखपुरा) : आगामी चुनाव के मद्देनजर बरबीघा पुलिस द्वारा चलाए गए छापेमारी अभियान में दो विदेशी शराब कारोबारी सहित दो बोतल विदेशी शराब व 65 लीटर देसी शराब बरामद किया गया. जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष जयशंकर मिश्रा ने बताया कि एसआई जावेद हसन सीआरपीएफ के जवान के साथ शहर में गश्त कर रहे थे. उसी समय एक बाइक पर सवार दो युवकों को शक होने पर पकड़ कर तलाशी ली गई तो दोनों के पास से एक एक बोतल विदेशी शराब बरामद किया. जिसके बाद पुलिस बाइक तथा दोनों युवकों को पकड़कर थाने ले आई.
आपको बता दें कि पकड़ा गया युवक बुल्लाचक निवासी महेश यादव का पुत्र साहेब कुमार तथा सामाचक निवासी सरोज सिंह का पुत्र सन्नी कुमार है. वहीं विनोद कुमार झा की अगुवाई नगर क्षेत्र के नारायणपुर मुहल्ले में छापेमारी कर 65 लीटर देशी चुलाई शराब बरामद भी किया. जिसमें शिबू चौधरी के यहां से 35 लीटर और शम्भू चौधरी के यहां से 30 लीटर शराब बरामद किया है.
हालांकि नारायणपुर मोहल्ले से किसी शराब कारोबारी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका. लेकिन शिबू चौधरी और शंभू चौधरी के खिलाफ बरबीघा थाने में शराब कारोबार से संबंधित प्राथमिकी दर्ज की गई है. वहीं सन्नी कुमार तथा साहेब कुमार के खिलाफ भी प्रतिबंधित शराब का कारोबार करने के जुर्म में प्राथमिकी दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया.
शिव कुमार पाठक की रिपोर्ट