रांची : झारखंड के पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक अमर बाउरी ने सीएम हेमंत सरकार पर निशाना साधा है. भाजपा विधायक ने आज बीजेपी प्रदेश कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस किया. उन्होंने कहा है कि मौजूदा राज्य सरकार बीते दो वर्षों के अपने कार्यकाल में सभी मोर्चों पर विफल साबित हुई है. आज रांची स्थित भाजपा के प्रदेश मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के पास मंत्रियों की विलासता के लिए तो पैसे हैं. लेकिन, जनता की जान बचाने के लिए राशि की कमी का रोना रोती है.
भाजपा विधायक ने कहा कि राज्य सरकार जानती है कि जनता उन्हें पसंद नहीं कर रही है. इसलिए पंचायत चुनाव से बचना चाहती है. यही नहीं अधिकारियों के माध्यम से राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर है. तबतक पंचायत चुनाव नहीं कराए जाएंगे. जबतक केंद्र सरकार पंचायतों के विकास के लिए दिया जानेवाला फंड रोक नहीं देती है.
बाउरी ने कहा कि राज्य सरकार कोरोना की आड़ में अपनी नाकामियों को छिपाना चाहती है. आपदा को अवसर के रूप में लेते हुए बालू और पत्थर के अवैध व्यापार में लगी है. बाउरी ने प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक, बीते दिनों हुई मॉबलिंचिंग की वारदात और राज्य में बढ़ते अपराध समेत कई अन्य मुद्दों पर राज्य सरकार और उसके सहयोगी दलों को घेरने की कोशिश की.
गौरी रानी की रिपोर्ट