द एचडी न्यूज डेस्क : पूरे देश में आज मकर संक्रांति का पर्व मनाया जा रहा है. लोगों सुबह से ही गंगा में डूबकी लगा रहे हैं. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेकैंया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बिहार के राज्यपाल फागू चौहान और सीएम नीतीश कुमार के साथ-साथ सभी नेताओं ने देशवासियों के साथ-साथ बिहारवासियों को मकर संक्रांति पर बधाई दी.
वहीं बिहार के पूर्व मंत्री जय कुमार सिंह के आवास पर मकर संक्रांति के मौके भोज का आयोजन किया गया है. इस खास मौके पर विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह, राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी, मंत्री विजय कुमार चौधरी, मंत्री अशोक चौधरी, भाजपा विधायक प्रेम कुमार और जदयू नेता संजय सिंह सहित कई नेता इस मौके पर उनके आवास पर पहुंचे और दही-चूड़ा, तिलकूट और गुड़ का आनंद लिया.
वहीं बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी भी पहुंचे. दही-चूड़ा और तिलकुट का मजा लेते हुए मकर संक्रांति के मौके पर पूरे बिहारवासी और देशवासी को शुभकामनाएं दी. पूर्व स्पीकर विधानसभा के विजय चौधरी ने कहा कि आज से हर काम नए साल के तौर पर मनाया जाता है. उन्होंने रुपेश हत्याकांड को लेकर भी बड़ा खुलासा किया है.
सांसद सुशील मोदी ने रूपेश सिंह मामले पर कहा कि घटना दुखद और निंदनीय है. अपराधी जहां कही भी हो खोज लिए जाएंगे. इसके साथ ही उन्हें कड़ी सजा दिलाई जाएगी. उन्होंने कहा कि आज मैं इंडिगो के स्टेशन मैनेजर स्व. रुपेश कुमार सिंह के गांव समरी जलालपुर (सारण) जा रहा हूं जहां उनके परिजनों से मिलूंगा और उन्हें सांत्वना दूंगा. महाजंगलराज कहे जाने पर कहा कि सहाबुद्दीन जैसे लोग जेल की सलाखों में है. मंत्री विजय कुमार चौधरी ने राज्यवासियों को मकर संक्रांति की बधाई दी. रूपेश सिंह मामले पर मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि पुलिस लगी हुई है. हत्या दुखद है. पुलिस असली हत्यारे को खोज निकालेगी.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट