गोड्डा : झारखंड राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता गोड्डा जाने के क्रम में जामताड़ा के नारायणपुर में रुके. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने किसानों पर जो अत्याचार कर रही है उसी के खिलाफ हम एकजुट है. पहले भाजपा के लोग कहते थे कि बहुत हुआ अत्याचार अब मोदी सरकार. इस नारे से प्रभावित होकर जनता ने बहुमत से इन्हें प्रधानमंत्री बनाया इनकी सरकार बनी लेकिन इनकी सरकार में सबसे अधिक पीड़ित राज्य के किसान छात्र और दबे कुचले लोग हैं.
मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि मोदी कहते थे कि किसानों की आय दोगुनी करनी है लेकिन उनकी आय दुगनी क्या करेंगे उनसे उनका हक छीना जा रहा है और इसी के खिलाफ हमारी लड़ाई है. अब राज्य के किसान दिल्ली कूच करेंगे इसकी तैयारी चल रही है. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने केंद्र सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताया है.
गौरी रानी की रिपोर्ट