द एचडी न्यूज डेस्क : बैंक से जुड़ी अगर कोई भी काम हो तो फटाफट निपटा लें क्योंकि बैंक चार दिनों तक बंद रहेंगे. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा जारी की गई छुट्टियों के अनुसार सितंबर के आखिरी सप्ताह में बैंक चार दिन बंद रहेंगे. जिसमें 2 दिन त्योहार/जयंती की छुट्टी रहेगी. वहीं, दो दिन साप्ताहिक बंद रहेगी. इंद्र जात्रा त्योहार की वजह से 20 सितंबर को सिक्किम के गंगटोक बैंक बंद रहेंगे. श्री नारायण गुरू समाधि दिवस की वजह से केरल के कोच्चि और तिरूअनंनतपुरम में बैंक 21 सितंबर को बंद रहेंगे जबकि 25 सितंबर, 26 सितंबर को शनिवार और रविवार की वजह से बैंक कर्मियों की छुट्टी रहेगी.
वैसे आपका कोई जरूरी काम है तो उसे आप ऑनलाइन कर सकते हैं. ऑनलाइन सर्विसेज बिना रूकावट के चलती रहेंगी. आइए जानते हैं कब और कहां बैंक बंद रहेंगे.
छुट्टियों की लिस्ट
- 20 सितंबर- गंगटोक में इंद्रजत्रा की छुट्टी रहेगी.
- 21 सितंबर- श्री नारायण गुरू समाधि दिवस की वजह से कोच्चि और तिरूअनंनतपुरम में बैंक बंद रहेंगे.
- 25 सितंबर- शनिवार की छुट्टी.
- 26 सितंबर रविवार की छुट्टी रहेगी.