BANKA : सात समंदर पार मैं तेरे पीछे-पीछे आ गई…. यह गाना तो आपने कई बार सुना होगा. लेकिन, अब इसे कई लोगों के द्वारा सच साबित करके भी दिखाया जा रहा है. दरअसल, खबर बांका से है जहां के छोरे को इंग्लैंड की गोरी पसंद आ गई. फिर क्या था, चले गए अपनी दुल्हनिया को सात समंदर पार लाने के लिए। पूरे धूमधाम से दोनों की शादी करवाई गई जिसके बाद से यह लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है.
बता दें कि, बांका जिला के रहनेवाले सुरेश राय का बेटा अमित कुमार अमेरिका में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के साथ-साथ भी नौकरी करता था। अमेरिका में पढ़ने के दौरान ही दोनों के बीच प्यार हो गया. उसके बाद साथ-साथ वहीं नौकरी भी करने लगी. नौकरी के दौरान नजदीकियां बढ़ी और अब दोनों एक-दूजे के हो गये हैं. प्यार में हर सरहदें पार कर दोनों इंडिया आपने घर आये उसके बाद दोनों ने देवघर में शादी रचा ली.
दोनों की शादी परिजनों की मौजूदगी में देवघर स्थित मैरिज हॉल में हिन्दू रीति रिवाज से संपन्न हुआ. इस दौरान सैकड़ों लोग इस शादी के गवाह बने. मिली जानकारी के अनुसार, दूल्हा अमित कुमार का घर बांका जिले के चांदन प्रखंड के बिरनिया पंचायत के लूरीटांड़ गांव का रहने वाला है. वहीं, इस शादी से अमित के घर वाले काफी खुश हैं. बिरनिया गांव में दोनों को देखने के लिए काफी भीड़ लगी रही. गांव के लोग बताते हैं कि गांव में ऐसा पहली बार हुआ है।
बांका से दीपक कुमार सिंह की रिपोर्ट