BANKA : बांका डीएम अंशुल कुमार द्वारा शनिवार को थाने में आयोजित जनता दरबार में फरियादी का फरियाद सुना। जिसमें आधे दर्जन से अधिक जमीन संबंधी मामले का सुनवाई कर सीओ वत्सांक कुमार एवं थानाध्यक्ष बिनोद कुमार को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। वहीं जनता दरबार में तमाम गांव के लोग अन्य लोगों के जमीन संबंधी विवाद के आवेदन की सुनवाई किया गया ।
साथ ही सीओ को संबंधित पक्ष को नोटिस जारी कर अगले जनता दरबार में उपस्थित होकर पक्ष रखने के लिए बुलाने के लिए निर्देशित किया । वहीं मौके पर तीन मामले का आन स्पाट निपटारा भी किया गया। साथ ही डीएम ने जमीन संबंधी विवाद के निपटारा को लेकर फुल्लीडुमर एवं शंभूगंज सीओ के साथ एक कमेटी का गठन करने का भी निर्देश दिया। ताकि जमीन संबंधी विवाद का निपटारा पारदर्शी एवं निष्पक्ष तरीके से सुनिश्चित किया जा सके।
आपको बता दें कि जनता दरबार में आये फरियाद से डीएम ने थाना में मिलने वाले सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी लिया। इस अवसर पर सर्किल इंस्पेक्टर सुबोध कुमार राव, बीडीओ राकेश कुमार, नपं कार्यपालक पदाधिकारी रविशंकर सिंह, दारोगा चंचल कुमार सहित राजस्व कर्मचारी मौजूद थे। बताया जा रहा है कि जनता दरबार में पवईडीह गांव की युवती अमृता कुमारी ने पैतृक संपत्ति चचेरे भाई द्वारा हडप लेने की शिकायत किया । जिसपर डीएम ने गंभीरतापूर्वक लेते हुए सीओ वत्सांक कुमार एवं थानाध्यक्ष बिनोद कुमार जांच कर आवश्यक कारवाई करने का निर्देश दिया । युवती ने बताया कि उसके माता-पिता के निधन एक दशक पूर्व हो गया । वह इकलौती संतान है ।
साथ ही बचपन में ही मां-बाप का निधन होने पर उसका लालन-पालन ननिहाल में हुआ। जब वह अपने पैतृक गांव पवईडीह आकर पैतृक संपत्ति में हिस्सा का मांग की तो चचेरे भाई विकास मंडल ने हिस्सा देने से इंकार कर दिया।और सारा पैतृक जमीन अपनी पत्नी अनीता देवी के नाम रजिस्ट्री कर दिया । बताया कि वह पिछले एक वर्ष से न्याय के लिए भटक रही है । वर्तमान में वह पवईडीह गांव में गोतिया के घर रह रही है।
बांका से दीपक कुमार की रिपोर्ट