PATNA : बांका में ससुराल में रह रहे युवक ने घरेलु विवाद में अपने ही शरीर पर किरोसीन तेल छिड़ककर आग लगा लिया। घटना शम्भूगंज थाना क्षेत्र के पड़रिया गांव बताया जा रहा। है। मौके पर परिजनों ने जख्मी युवक को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। इस दौरान हालत गंभीर देख चिकित्सक डॉ शैलेंद्र कुमार रजक ने उसे भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया। जहां इलाज के क्रम में 30 वर्षीय युवक सुमन कुमार उर्फ कतवा चौहान की मौत हो गई।
बता दें घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार भागलपुर जिले के बाथ गांव के सुमन चौहान की शादी वर्ष 2014 में पड़रिया गांव में सुमन्ती कुमारी के साथ हुई थी। सुमन्ती कुमारी एकलौती बहन रहने के कारण वो ससुराल बाथ में रहने के बजाय पति के साथ घर जमाई बनकर पड़रिया में ही रहकर जीवन गुजर बसर करने लगे । इस बीच सुमन को पत्नी से किसी बातों को लेकर विवाद होने लगा।
जिससे युवक काफी मानसिक परेशान रहने लगा । सोमवार को सुमन ने पत्नी से आठ सौ रूपये की मांग की । मना करने पर विवाद बढ गया । युवक चुपचाप घर के बाहर आ गया , और साथियों के साथ पहले पिकनिक मनाया । फिर चुपके से घर पहुंच एक कमरे में बंद हो गया । युवक ने बगैर सोचे – समझे शरीर पर केरोसिन छिड़क कर आग लगा लिया।
बांका से दीपक कुमार की रिपोर्ट