JHARKHAND : झारखंड में अप्रैल के महीने में बैंक पूरे 11 दिन बंद रहेंगे। इसमें रविवार और शनिवार की छुट्टी के साथ- साथ सार्वजनिक छुट्टी भी शामिल हैं। बता दें अप्रैल महीने में बैंक के छुट्टी की पूरी सूची देखें तो इसमें 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक 11 दिन बैंक बंद रहेंगे । 4 अप्रैल को महावीर जयंती को लेकर सार्वजनिक छुट्टी है जिसकी वजह से बैंक बंद रहेंगे ।
वहीं 7 अप्रैल को गुड फ्राइडे की छुट्टी होगी। 8 अप्रैल को महीने का दूसरा शनिवार है , इस वजह से बैंक बंद रहेगे । 8 के बाद सीधे 14 अप्रैल को भीमराव अंबेडकर की जयंती के दिन बैंक बंद रहेगे । 22 अप्रैल को महीने का चौथा शनिवार है इसलिए बैंक में अवकाश रहेगा । वहीं , 2 , 9,16 , 23 और 30 तारीख को रविवार की साप्ताहिक छुट्टी है ।
बताया जा रहा है कि ,यह लिस्ट आपको बैंक दौड़ने से पहले मदद इसलिए जारी किया गया है। ताकि आप छुट्टी के दिन बैंक ना पहुंच जाएं । आप इन छुट्टियों के आधार पर अपने बैंक के काम भी पूरी तरह निपटा सकते हैं । अगर आपको कोई जरूरी काम है और किसी वजह से बैंक जाना चाहते हैं तो आप इस महीने छुट्टियों के आधार पर अपनी सुविधा के अनुसार बैंक में काम की योजना बना सकते हैं।
झारखंड से गौरी रानी की रिपोर्ट