द एचडी न्यूज डेस्क : आज एकदिवसीय हड़ताल के कारण राज्य में बैंक की 5,127 शाखाओं के कामकाज प्रभावित होंगे और लगभग पांच लाख करोड़ के नकद, डिजिटल व चेक क्लियरिंग का व्यापार प्रभावित होगा. व्यावसायिक बैंक और ग्रामीण बैंक के 30 हजार से ज्यादा बैंककर्मी हड़ताल में भाग लेंगे.
बिहार की राजधानी पटना में भी इसका असर दिख रहा है. पटना में कोतवाली के पास इलाहाबाद बैंक के कर्मचारी सड़कों पर उतरे हैं. एआईबीईए संगठन के द्वारा राष्ट्रव्यापी हड़ताल की गई है. बैंक यूनियन के कर्मचारियों का कहना है कि हमारा यह हड़ताल से पूरे देश में सभी राष्ट्रीयक्रित बैंक बंद रहे. साथ ही सभी एटीएम पर भी ताला लगा दिया गया और लगभग समस्त निजी बैंकों को भी बंद कराया गया.
कर्मचारियों ने कहा कि केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ भारत देश के समस्त श्रम संगठन एकजूट होकर इस सरकार के श्रम कानून को ध्वस्त करने की साजिश को नाकाम करने के लिए हर एक प्रयास करेगी. दूसरी बात यह है कि आज बेरोजगारी जितनी चरम सीम पर है. इससे देश के युवा का भविष्य बर्बाद हो गया. साथ ही हर संस्था में कर्मचारी की उपलब्धता को घटाए जा रही है और बाहरी लोगों से कार्य करवाया जा रहा है.
अगले तीन दिन बैंक रहेंगे बंद
आज की बैंक हड़ताल के बाद केवल कल बैंक खुला है. इसके बाद 28 नवंबर को चौथा शनिवार और 29 को रविवार तथा 30 नवंबर को गुरु नानक जयंती का अवकाश है. इस तरह बैंक एक दिसंबर को खुल पाएगा. इससे महीने की अंतिम तिथि को पेंशन भुगतान व वेतन निकासी करने वाले ग्राहकों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट