द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना से एक खबर है. राजधानी स्थित बैंक कॉलोनी में बैंक अधिकारी के घर चोरी हुई है. चोरी में संलिप्त आरोपितों की तलाश के दौरान पुलिस को यह सफलता हाथ लगी है. चोरों की तलाश में दीघा थाने की पुलिस ने शुक्रवार को शिवाजी नगर में छापेमारी कर मोहन को गिरफ्तार कर लिया. उसके घर से पुलिस ने 350 ग्राम सोने की ज्वेलरी, 500 ग्राम चांदी, 4.75 लाख नकद और 150 ग्राम सोने की तीन बिस्कुट को बरामद किया. वहीं उसकी निशानदेही पर घटना में शामिल दूसरे अपराधी कुंदन साव को भी गिरफ्तार कर लिया है.
एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि मोहन की निशानदेही पर रामजी चक से कुंदन नाम के युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. जबकि दो अन्य की तलाश में छापेमारी की जा रही है. एसएसपी ने बताया कि 22 अप्रैल को बैंक कॉलोनी में एक बैंक अधिकारी के घर में चोरी हुई थी. पुलिस ने छानबीन की तो एक संदिग्ध का लोकेशन दीघा के शिवाजी नगर में मिला. पुलिस ने शुक्रवार की सुबह मोहन के घर दबिश दी. मोहन की गिरफ्तारी के बाद उसकी निशानदेही पर कुंदन को गिरफ्तार किया गया है.
राजन कुमार की रिपोर्ट