द एचडी न्यूज डेस्क : कोरोना महामारी से बचने के लिए पूरे देश में 21 दिन से लॉकडाउन लागू है. लॉकडाउन का देश के लोग पालन करते भी दिख रहे हैं. लॉकडाउन को लागू कराने के लिए पूरा प्रशासनिक अमला सड़कों पर उतर आया है. इस आदेश को पूरी तरह से प्रभावी बनाने के लिए क्षेत्रीय स्तर पर भी मशहूर सख्सियतों से अपील करवाया जा रहा है. ऐसे में अगर एक विदेशी मूल की यूक्रेन की महिला तनिका फोसा जो बांका के बाराहाट की बहू भी है. वह क्षेत्रीय भाषा अंगिका में लोगों से अपील करती दिख रही हैं. तनिका फोसा लोगों से घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील करती दिख रही है.

तनिका मूल रूप सैक्सोफोनिस्ट हैं
तनिका फोसा मूल रूप सैक्सोफोनिस्ट हैं. वह बौंसी के निवासी योगाचार्य मुकेश की जीवनसंगनी हैं. अंगिका भाषा में क्षेत्र के लोगों से वह अंगिका में बोलती हैं-‘अपना सनी घरों में रहियो, बाहर नय निकलिहो..’ इसका मतलब यह हुआ कि आप सभी अपने-अपने घरों में रहें, बाहर नहीं निकलें.

तनिका का वीडियो हो रहा है वायरल
कोरोना को लेकर क्षेत्रीय भाषा अंगिका में लोगो से घरों से बाहर नहीं निकलने की बात कह रही हैं. वह आगे कहती दिख रही है कि आपका जीवन मूल्यवान है और आप घरों में रहकर अपनी और दूसरों की हिफाज़त कर सकते हैं. ऐसे संदेश का एक वीडियो बांका औैर भागलपुर क्षेत्र में वायरल हो रहा है.

कोरोना को लेकर अंगिका में लोगों से जागरूकता की अपील तनिक फोसा का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में वह अंगिका में कह रही हैं कि आपका जीवन बहुत मूल्यवान है और आप अपने घरों में रहकर अपना एवं दूसरों की हिफाजत कर सकते हैं. साथ ही उन्होंने रविवार की रात नौ बजे दिए जलाने की भी अपील की थी. जानकारी हो कि तनिक सैक्सोफोन कलाकार हैं और बांका बाराहाट निवासी मुकेश योगी की पत्नी है. कोरोना जैसी गंभीर महामारी को लेकर अंगिका भाषा वीडियो को लोग खूब शेयर कर रहे हैं और पसंद कर रहे हैं.

अंशु झा की रिपोर्ट