रांची : बांगर सीमेंट का वार्षिक विक्रेता सम्मेलन शनिवार को होटल बीएनआर चाणक्य में हुआ. इसमें झारखंड के अनेक जिलों से आए लगभग चर सौ से अधिक विक्रेता उपस्थित थे. कुछ महत्वपूर्ण एवं चुनिंदा विक्रेताओं को उनके असाधारण प्रदर्शन के अनुसार उन्हे पुरस्कृत भी किया गया. इस समारोह में कंपनी के सारे अधिकारी झारखंड के अलग-अलग जिलों के बिजनेस पार्टनर भी उपस्थित थे.
कंपनी के स्टेट हेड अनूप वर्मा ने कंपनी के प्रोफाइल तथा उत्पाद गुणवत्ता के बारे में बताया कि बांगर सीमेंट समूह की एक इकाई है. यह भारत की अग्रणी कंपनियों में से एक है. कंपनी की कुल सालाना उत्पादन क्षमता 48 एमटी है. झारखंड के सरायकेला खरसावां में 2.5 मिलियन टन का प्लांट जो की पूरे झारखंड में आपूर्ति करता है . बहुत जल्द झारखंड के पड़ोसी राज्य बंगाल में भी कंपनी का एक नया प्लांट लग रहा है.
इस कंपनी का मुख्य उद्देश जर्मन तकनीकी द्वारा बेहतर सीमेंट उत्पादन कर अपने ग्राहकों तक उत्तम गुणवत्ता का सीमेंट पहुंचाना है. देश के विकास में कदम से कदम मिलाकर चलने के कृत संकल्प के साथ सतत विकास की ओर बढ़ रही है. आने वाले समय में नया तल चिन्ह को प्राप्त करने के लिए सभी विक्रेताओं को सहयोग की उम्मीद और धन्यवाद दिया.
गौरी रानी की रिपोर्ट