द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र के एसपी वर्मा रोड स्थित सरस्वती अपार्टमेंट से पुलिस ने शराब पीते बैंगलोर के सॉफ्टवेयर इंजीनियर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक निखिल दीप उसी अपार्टमेंट का रहने वाला है और बैंगलोर में एक प्राइवेट कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर पदस्थापित है.
स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को अपार्टमेंट में शराब पार्टी करने की सूचना मिली थी, जिसमें कई वीवीआइपी के संबंधी मौजूद थे. पुलिस ने मौके पर पहुंच चार लोगों को मौके से पकड़ थाने ले आई, लेकिन चार में से तीन लोगों में शराब की पुष्टि नहीं हुई. जबकि निखिल दीप नाम के युवक को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
लोगों ने बताया हर दिन छलकता है जाम
स्थानीय सूत्रों के अनुसार मिली जानकारी के अनुसार चारों हर दिन जाम छलकाते हैं. लेकिन वीवीआइपी के संबंधी होने के कारण उनपर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है. कोतवाली थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस जब अपार्टमेंट पहुंची तो निखिल पार्किंग में शराब पी रहा था, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट