बोकारो : कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लगे लॉकडाउन के बाद अब गांव के लोग इसके लिए जागरूक होते नजर आ रहे हैं. या यूं कहें कोरोना के विश्व भर हुए कोरोना कहर का गांवो के किस कद्र डर और दहशत है. झारखंड में रांची के दूसरा हजारीबाग में कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद बोकारो जिले के पेटरवार प्रखंड अंतर्गत आने वाले चाम्पी, ओरदाना, ओबरा और सदमाकला समेत कई गांवो के ग्रामीणों ने अपने गांव के बॉर्डर पर बांस, पत्थर, लकड़ी आदि से बैरिकेटिंग लगाकर बाहर के लोगों का गांव में प्रवेश बंद करवा रहे हैं.

साथ ही इस आदेश का अव्हेलना करने पर 500 रुपए का जुर्माना निर्धारित कर दिया गया है. पूरे विश्व में जिस रफ्तार से घातक कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है. उससे बचने के लिए एहतियातन ऐसे कदम उठाए जा रहे हैं. ताकि संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आकर हमारा गांव कोरोना से संक्रमित न हो.

गांव वालों का कहना है कि बहुत जरूरी हो तभी बाहरी व्यक्तियों को प्रवेश दिया जाएगा वरना गांव में प्रवेश निषेध है, और गांव के लोग को भी दवा या साग सब्जी, राशन के लिए ही बाहर जाने नहीं दिया जा रहा है, उनका भी पैदल, वाहन का आना जाना पूरी तरह से वर्जित है.

राकेश शर्मा की रिपोर्ट