द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में कोरोना संक्रमण काफी तेजी से फैलने लगा है. कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. सचिवालय में आम लोगों की एंट्री पर पाबंदी लगा दी गयी है. कोरोना संक्रमण के खतरों को लेकर बिना पास वाले लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है.
गृह विभाग की ओर जारी पत्र में साफ साफ कहा गया है कि सचिवालय और अन्य संलग्न कार्यालय भवनों में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगाया जाता है. सचिवालय में आने वाले लोगों को पहले फोन से कंफर्म होना पड़ेगा. उसके बाद उन्हे निर्धारित तिथि को एक पास निर्गत की जाएगी.
पास के साथ ही अन्य लोग सचिवालय में प्रवेश पा सकेंगे. दूसरे किसी भी लोगों को नये नियम के तहत प्रवेश नहीं दी जाएगी. सभी सचिवालीय भवनों में बाहर से आए आगंतुकों को प्रवेश के लिए जिस पदाधिकारी से मिलना हो, उसकी दूरभाष पर पूर्व में प्राप्त अनुमति से गेट पास निर्गत करने पर ही उन्हें प्रवेश दिया जाएगा.