PATNA : पुलिस मुख्यालय की ओर से पुलिस कर्मियों के लिए बड़ा निर्देश जारी किया गया है। चाहे पुलिसकर्मी हो या अधिकारी ड्यूटी के दौरान मोबाइल नहीं चला सकेंगे। अगर मोबाइल चलाते पकड़े गए तो विभागीय कार्रवाई होगी। बता दें कि सोशल मीडिया पर भी पुलिसकर्मियों के लिखने हेतु गाइडलाइन जारी की गई है और विभाग से जुड़े पोस्ट करने पर रोक लगा दी गई है।
इस तरह के निर्देश से बिहार में पुलिस की छवि को सुधारने की कोशिश है। यह आदेश सिर्फ पुलिसकर्मियों के लिए नहीं बल्कि पुलिस अधिकारियों के लिए भी है। वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी बीते दिनों एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि आजकल लोग हमेशा मोबाइल में ही घुसे रहते हैं चाहे वह आम लोग हो या फिर अधिकारी हो।
आपको बता दें आमतौर पर यह देखा जाता है कि पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान मोबाइल चलाते हुए नजर आते है। और इसका फायदा अपराधियों को मिलता है। जिसके साथ आम लोगों की परेशानियां इससे बढ़ जाती है। इसको देखते हुए ये बड़ा फैसला लिया गया है। ऐसे में देखना होगा कि इस नियम का पालन पुलिसकर्मियों हो या फिर अधिकारी कितना करते है।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट