जमुई में बालू माफिया के गुर्गे हथियार से लैस अपराधियों ने दिव्यांग को पुलिस का मुखबिर बताकर उसके घर पर हमला कर दिया. हमलावरों ने चक्की (मिल) और घर में तोड़फोड़ की और पीड़ित से मारपीट कर जमा पूंजी लूटकर चलते बने. लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के लादुंबाचौक निवासी गौरी शंकर यादव ने बताया कि हमलावरों ने पुलिस की मुखबिरी का आरोप लगाते हुए उसके साथ मारपीट की और दुकान न लगाने की हिदायत दी. बारदात के बाद से पीड़ित परिवार सहमा हुआ है.