PATNA: इस वक्त की बड़ी खबर मासूम बच्चे से जुड़ी आ रही है जहां 12 साल का स्कूली छात्र नामित आनंद घर से निकलकर पास की दुकान से लस्सी लाने निकला मगर वापस घर नहीं लौटा। परिवार वालों में इस घटना के बाद कोहराम मचा है। पटना के गांधी मैदान में अपहरण का मामला दर्ज कराया गया है। पीड़ित परिवार पटना के लालजी टोला कदमकुंआ का रहने वाला है।
12 साल का नामित आनंद बाल्डविन एकडेमी में सातवी कक्षा का छात्र है। स्कूल से घर दो बजे आने के बाद दिनांक 19 जुलाई को घर से पास की दुकान से लस्सी लाने निकला था। जब लौटने में देरी हुई तो परिवार के लोगों ने आसपास खोजबीन शुरू की मगर कुछ भी पता नहीं चला।
छात्र की गुमशुदगी और अपहरण को लेकर मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस पूरे इलाके के सीसीटीवी की तालाश कर रही है। पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुट गई है। मगर घटना के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी अबतक नामित आनंद का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
जिससे परिवार की बेचैनी बढ़ती जा रही है। औरेंज टी शर्ट और ब्लू पैंट पहने हुए नामित आनंद घर से निकला था। नामित आनंद की हाईट करीब पांच फीट की है। रंग गोरा है। जिसके माता-पिता ने फोटो भी शेयर किया है।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट