द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना से एक खबर है. पटना के कोतवाली थाना अंतर्गत पीएंडटी कोलोनी के शिव मंदिर के पास एक सरकारी मकान का बालकोनी गिरा. अचानक बारिश की वजह से चौथे फ्लोर का बालकोनी गिर गया. इस मकान के लोग घर में ही मौजूद थे. लेकिन राहत की बात यह है कि इस हादसे में कोई बड़ी घटना नहीं हुई है.
आपको बता दें कि टेलकम के द्वारा बनाया गया है यह मकान काफी जर्जर स्थिति में है. इस फ्लैट में रहने वाले सारे परिवार डरे सहमे हुए हैं. पूरा परिवार प्लैट संख्या 151 टाईप 2 में रहते हैं.
राजन कुमार की रिपोर्ट