DESK: बागेश्वर बालाजी फिल्म प्रोडक्शन pvt. ltd एवं गणेश शंकर सोनी के बैनर तले बनने वाली भोजपुरी फिल्म सजनी चुरा लिहली दिलवा हमार टाइटल लुक सोशल मीडिया पर रिलीज हुआ है। इस फिल्म में सुधांशु राय और रूपा मिश्रा की शानदार जोड़ी एक साथ अभिनय करते नजर आएंगी, जो कि लोगों को खूब पसंद आएगी। इस फिल्म को लेकर सुधांशु राय और रूपा मिश्रा बेहद उत्साहित हैं, क्योंकि इनकी खूब केमेस्ट्री जमने वाली है। भोजपुरी में पहली बार लंबे पारी के बाद यह फिल्म बनने जा रही है, जो लोगों को बेहद पसंद आएगी। यह फिल्म भोजपुरी के मिट्टी से जुड़ी हुई कहानी है। इस फिल्म में महान कलाकारों ने काम किया है। इस फिल्म को लोग बेहद प्यार देंगे। इस फिल्म का टाइटल देखने से ही पता चल रहा है कि यह फिल्म अपने परिवार के साथ बैठ कर देख सकते है।
जैसा कि आपको टाइटल देख करके पता चल रहा है कि यह एक मार्मिक कहानी है जिसमें लव रोमांस और भरपूर कॉमेडी का भरपूर तड़का देखने को मिलेगा। इस फिल्म का शूटिंग उत्तर प्रदेश के वादियों में शुरू होगी। वहीं इस फिल्म के निर्माता बागेश्वर बालाजी फिल्म प्रोडक्शन pvt. ltd एवं गणेश शंकर सोनी है और निर्देशक विवेक सिंह हैं।
प्रोडक्शन हेड व क्रियेटिव डाइरेक्टर – बता दें कि मनोरंजन मिश्रा और प्रोडक्शन कंट्रोलर निकेश कुशवाहा है। लेखक प्रमांशु राय और ड़ी.ओ.पी. सावन प्रजापति, कोरियोग्राफर ज्ञान जी, और फाइटर मास्टर नैमिष शुक्ला, और पी.आर.ओ कुलदीप चौरसिया हैं। मुख्य भूमिका में सुधांशु राय, रूपा मिश्रा, रूपेश मिश्रा, पलक सिंह, मनोज सिंह टाइगर, माया यादव, बंधु खन्ना, रागिनी शर्मा, जावेद हैदर, अयाज खान, गिरीश शर्मा, अंजलि सिंह, अनामिका दहिया, व अन्य कलाकार नजर आएंगे।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट