द एचडी न्यूज डेस्क : लोक आस्था के महापर्व छठ का आज दूसरा दिन है. दूसरा दिन खरना के रूप में मनाया जाता है. बुधवार को पहला अर्ध्य और गुरुवार को दूसरा अर्ध्य के साथ महापर्व छठ का समापन हो जाएगा. खासकर छठ पर्व बिहार के लिए बहुत खास माना जाता है.
आपको बता दें कि बाल बाड़ी केंद्र ने एक और नेक काम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. आज बाल बाडी केंद्र की ओर से छठ के शुभ अवसर पर पूरे नालंदा जिले में काराई परुसराय और एकगंर सराई, पटना जिले के फतुहा और दानापुर, जमुई जिले में झाझा सोनो मलयपुर स्टेशन रोड और पैरामटिना भरतपुर टोला में छठ व्रतियों को पूजा समाग्री वितरण किया गया. इस नेक काम में बाली बाड़ी केंद्र बिहार सचिव उमेश शर्मा जमुई जिले में लोगों को पूजा समाग्री वितरण किया.


संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट