द एचडी न्यूज डेस्क : सुमन भारती कला सोशल वेलफेयर संस्थान के अंतर्गत बाल बाड़ी केंद्र की ओर से आज राजधानी पटना में प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बाल बाड़ी केंद्र के सचिव उमेश शर्मा ने मीडिया को संबोधित किया. बता दें कि सुमन भारती कला सोशल वेलफेयर संस्थान मुख्य रूप से नॉन-फ्रांफिटेबुल संस्थान है. जिसका मूल उद्देश्य गरीब बच्चों को मुफ्त शिक्षा देता है. विशेषकर उन बच्चों को जो खासकर दलित/महादलित समाज से आते हैं. जिनके घर में शिक्षा का महौल नहीं है. उनके घर में शिक्षा की अलख जगाना, उन्हें माता-पिता के माध्यम से उत्प्रेरित करना कि वे बच्चों को हमारे केंद्र पर प्रतिदिन भेजें एवं बच्चों को प्राथमिक शिक्षा देने के लिए मन बना लें.
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि प्राथमिक शिक्षा प्राप्त करने का हर व्यक्ति को संवैधानिक अधिकार होता है एवं इस दिशा में सरकार भी कुछ न कुछ करती रहती है. किंतु आज भी यह सबों के द्वारा देखा जा सकता है कि बहुमत बच्चे खासकर दलित/महादलित टोल में पढ़ाई से वंचित है. इसका मुख्य कारण हे संसाधन की कमी होना. आज इसी दिशा में हमारे संस्थान द्वारा पढ़ाई से जुड़ी सभी संस्थान को मुहैया करायी जा रही है. इस वास्ते संस्थान चाहे तो स्वयं अपने खर्चे का वहन करती है. इसका प्रमाण हमारे द्वारा किए गए कार्यों की सूची आप देख लें, यह पेपर के कटिंग एवं फोटोग्राफ इस बात का प्रमाण है कि हम कहां से शुरू किए और आज कहां पहुंच गए हैं.
आपको बता दें कि जैसा कि सभी जानते है कि रावण हर युग में भेष बदलकर जिंदा है. आज वहीं स्थिति हमारे प्रतिष्ठान को भी हुई है जब एक यूथ एजेंडा नाम का यूट्यूब चैनल जिसका एडिटर प्रेम कुमार नामक व्यक्ति है. केवल हमारे संस्थान के एक कर्मी रघुनाथ पांडेय से 70 हजार की ठगी करके अपने को नेशनल चैनल का रिपोर्टर बताकर पैसे ऐंठ लिया. बल्कि हमारे फतुहा स्थित कार्यालय पर जाकर संस्थान को बर्बाद करने की धमकी दी और संस्था को बंद करवाने की बात भी कह दी. इस बात की सूचना हमारे ओर से 13 जनवरी को मुख्यमंत्री, डीजीपी, वरीय पुलिस अधीक्षक एवं कई अन्य को रिजस्टर्ड डाक से दे दी गई है.