द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. पहले चरण का नामांकन का आखिरी तारीख आठ अक्टूबर है. पहले चरण में 71 विधानसभा सीटों का चुनाव होना है. पहले चरण का वोटिंग 28 अक्टूबर को होना है. सभी पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर रही है.
इस बीच राजनीतिक गलियारे से एक बड़ी खबर आ रही है. मोकामा से निर्दलीय बाहुबली विधायक अनंत कुमार सिंह इस बार मोकामा से राजद के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे. राजद ने अनंत सिंह के टिकट पर मुहर लगा दी है. वह सात अक्टूबर को अपना नामांकन पर्चा दाखिल करेंगे. बता दें कि अनंत सिंह 2015 में निर्दलीय मोकामा विधानसभा से चुनाव लड़े थे और जीते भी थे. बाहुबली विधायक अभी पटना के बेउर जेल में बंद है.