द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में विधानसभा चुनाव जोरों पर है. पहले चरण का नामांकन की प्रक्रिया शुरू है. इसकी आखिरी तारीख आठ अक्टूबर है. पहले चरण का चुनाव 28 अक्टूबर को होना है. सभी पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर रही है. बिहार में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव होना है. दूसरा चरण तीन नवंबर और आखिरी चरण का चुनाव सात नवंबर को होना है. चुनाव की मतगणना 10 नवंबर को होना है.
इस बीच पटना जिला के मोकामा विधानसभा क्षेत्र से बाहुबली विधायक अनंत सिंह ने बतौर महागठबंधन उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल किया है. बाढ़ अनुमंडल दंडाधिकारी के समक्ष उन्होंने अपनी पत्नी के साथ नामांकन दाखिल किया है. अनंत सिंह के साथ उनकी पत्नी ने भी बतौर निर्दलीय प्रत्याशी पर्चा दाखिल किया है. अनंत सिंह महागठबंधन के उम्मीदवार हैं और राजद के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. न्यायिक हिरासत में रहे अनंत सिंह ने बेउर जेल से बाढ़ आने के बाद अपना नामांकन किया. इस दौरान उनके सैकड़ों समर्थक भी मौजूद थे.