द एचडी न्यूज डेस्क : राजनीतिक गलियारे से एक खबर है. मोकामा सीट से राजद के बाहुबली विधायक अनंत सिंह पेशी के लिए पटना के सिविल कोर्ट लाए गए. अनंत सिंह सिविल कोर्ट में एके-47 वाले मामले को लेकर कोर्ट आए हुए हैं. उन्हें एंबुलेंस में स्ट्रेचर पर पेशी के लाया गया.
बता दें कि इन दिनों राजद विधायक अनंत सिंह बीमार चल रहे हैं. उनकी इलाज भी चल रही है. बीमार हालात में कड़ी सुरक्षा के कोर्ट में अनंत सिंह को लाया गया. सिविल कोर्ट में भारी पुलिल की तैनाती की गई है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट