PATNA: टीवी या फिल्मों में सास बहु का झगड़ा आपने जरूर देखा होगा। बिहार में इन दिनों ससुर और बहु का झगड़ा बयानों से चल रहा है। मामला राजनीति से जुड़ा है। जहां बिहार सरकार के पूर्व मंत्री पर उनकी बहु ने गंभीर आरोप लगाए हैं। ससुर रामाश्रय सहनी ने भी बहु की धज्जियां उड़ाते हुए बेटे का हत्यारा करार दिया है। पूर्व मंत्री रामाश्रय सहनी के बयान के बाद एक बार फिर उनकी बहु विभा सहनी ने मोर्चा खोलते हुए कहा कि जब तक उन्हें न्याय नहीं मिल जाता तबतक आंदोलन जारी रहेगा। आने वाले चुनाव में यदि रामाश्रय सहनी चुनावी मैदान में उतरते है तो उनके खिलाफ प्रचार कर उनकी पोल खोलेंगी। अवैध संबंध का आरोप लगाने वाले रामाश्रय सहनी पर पलटवार करते हुए विभा ने मीडिया से बातचीत करते हुए उन्हे वाहन चोर गिरोह का सौदागर बताया। दोनों तरफ से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से न्याय की गुहार लगाई जा रही है।
रामाश्रय सहनी ने सीएम से मांग की है इसकी न्यायिक जांच कराइए और हमारी बहू ने ही हमारे पुत्र की हत्या कराई है। उस पर 307 धारा लगाकर उसे गिरफ्तार कराईये। हमें डर है कि कहीं हमारी बहू हमारी हत्या ना करा दे। इस बयान के बाद बहू ने सीधे तौर पर उनके बयान को खारिज करते हुए कहा कि दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा इसकी न्यायिक जांच कराए जाएं। हम 8 सालों से घर से बाहर हैं। अपनी दो बेटियों को लेकर अपनी मां के यहां रह रहे है। हमें डर है कि हमारे ससुर कहीं हत्या ना करवा दे। इसको लेकर आज हम फिर से मीडिया के सामने आकर यह बातें कह रहे हैं।
पटना से संजय कुमार की रिपोर्ट