खगड़िया के लोग कुदरत की दोहरी मार झेलने को विवश हैं। एक तरफ जहां लोग पहले से कोरोना जैसी महामारी से लड़ रहे हैं वहीं दूसरी तरफ सात नदियों से घिरे खगड़िया में बागमती नदी के जलस्तर ने खतरे के निशान को पार कर लिया है जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मामला मोरकाही थाना क्षेत्र के मारर पंचायत का है। जहाँ एक तरफ लोगों की सैकड़ों एकड़ में लगी फसल की क्षति हो गई है वहीं दूसरी तरफ पानी स्कूल और लोगों के घरों में घुस गया है। जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को जहरीले साँपो से भी दो -चार होना पड़ रहा है। वहीं पीड़ित लोगों की मानें तो उनलोगों को स्थानीय प्रशासन के द्वारा कुछ भी मदद नहीं मिल रही है। बता दें कि जिले में कोसी और बागमती नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।जिसके कारण बाढ़ का पानी धीरे-धीरे गाँव मे फैलता जा रहा है।
अनीस की रिपोर्ट